पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, बांटे प्रमाणपत्र

सीतापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद सीतापुर के कार्यालय मेँ आज पाँच दिवसीय आई एम एन सी आई प्रशिक्षण का समापन हुआ। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ वी के द्विवेदी

ने बताया कि 2 माह तक के शिशुओं के स्वास्थ्य को जांचकर खतरे के चिन्ह देखने हैं और आंकलन करते हुए शिशु का वर्गीकरण करना है। गम्भीर होने की दशा मेँ शिशु को अस्पताल संदर्भित करना है।

[Total_Soft_Poll id=”8″]

बच्चे के स्वास्थ्य दशा का आंकलन माँ से कुछ निर्धारित प्रश्न पूछकर तथा शरीर के कुछ लक्षणों को देखकर किया जाता है.इसी प्रकार 2 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आंकलन और वर्गीकरण पहले से निर्धारित मानकों के अनुसार करते हैं .प्रशिक्षित सभी प्रतिभागी जो लखीमपुर और सीतापुर दो जनपदों से थे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह ने संबोधित करते हुए

कहा कि अगर हमारे प्रशिक्षक ब्लॉक पर ए .एन .एम .और आशा को ठीक ढंग से प्रशिक्षित कर पाएंगे तो बच्चों का ठीक समय पर सन्दर्भन हो सकने से शिशु मृत्यु दर मेँ कमी लाई जा सकेगी .मास्टर ट्रैनर डॉ अश्विनी कुमार वर्मा एवं श्रीमती ए के द्विवेदी सहित 22 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया .अन्त मेँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुऐ सबकी मंगल कामना की। 
____अनिल बिरवा ✍

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image