♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कैंसर पीड़ित महिला के उपचार के लिए ग्रामवासियों ने किया चंदा, मन से कर रहे मदद

घुंघचाई। कैंसर बीमारी से ग्रसित भूमिहीन परिवार के आगे उपचार के लिए रास्ता नहीं था जिस पर पीड़ित के उपचार के लिए गांव के लोगों ने सहयोग देने के लिए चंदा किया। इस काम को लोगों ने काफी सराहा वही मांग की गई कि शासन के द्वारा भी पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके। घुंघचाई गांव निवासी रामपाल श्रीवास्तव की पत्नी ओमवती कुछ दिन पूर्व आंशिक रूप से बीमार हो गई थी। निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद पीलीभीत डॉक्टर को दिखाया गया। मामले की जांच पड़ताल के बाद कैंसर रोग से ग्रसित होना पाया गया जिस पर वहां के चिकित्सकों ने बीमार महिला को लखनऊ इलाज के लिए रेफर का पर्चा बना दिया लेकिन परिवार भूमिहीन होने के साथ ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में इलाज कराना उसके बस की बात नहीं थी। मामले की भनक गांव के प्रधान पति वीरेंद्र प्रताप सिंह को लगी जिन्होंने गांव में जन सहयोग के माध्यम से महिला के इलाज के लिए चंदा एकत्र किया। खुद प्रधान द्वारा ₹10000 दिए गए। बाकी आज जब गुरु गोविंद साहब की जन्म जयंती थी तब गांव के ना होने के बावजूद समाजसेवी भूपेंद्र सिंह काले, सुखविंदर सिंह आगे आए। जिन्होंने खुद लोगों से जन सहयोग लेते हुए ₹60000 पीड़ित महिला के उपचार के लिए एकत्र किए। विधायक बाबूराम पासवान के समक्ष इस समस्या को रखा गया। जिन्होंने हर संभव शासन द्वारा सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस पुनीत कार्य की लोगों ने जमकर सराहना की। डॉ विकास शुक्ला ने भी पीड़ित परिवार को सहयोग दिया। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-

https://youtu.be/G7nOmonBwu8

इस दौरान सहयोग देने वालों का लोगों ने काफी आभार जताया। हालांकि शासन की ओर से पीड़ित वंचित लोगों को लिए समय-समय पर योजनाएं चलाकर आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के तहत बीमार लोगों की मदद के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं

जिनकी जानकारी ना होने पर बहुत से लोग आज भी इस प्रभावी योजनाओं से वंचित हैं। इस मामले में सीएससी अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार अगर वास्तविक में योजना का हकदार है तो उसको स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। लोगों ने इस पुनीत कार्य की जमकर सराहना की।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000