♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूरनपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील में हुए कार्यक्रम* बच्चों ने दिखाई अपनी मेधा भाषण, गायन, निबंध, पोस्टर मेकिंग स्लोगन मेकिंग की हुई प्रतियोगिता

पूरनपुर। विजेताओं को एसडीएम व तहसीलदार ने किया सम्मानित

पूरनपुर। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील प्रांगण में स्कूलों के बच्चों ने अपनी मेधा का प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। बाद में विजेताओं को एसडीएम व तहसीलदार ने सम्मानित किया। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-

https://youtu.be/u66fuT26–w

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं में जागरूकता का अलख जगाने के लिए प्रशासन ने इसे व्यापक स्तर पर मनाया। अमली जामा पहनाने के लिए स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। सोमवार को तहसील प्रांगण में उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तहसीलदार वीके त्रिवेदी ने सेंट जोसेफ, आर एसआरडी, पंचम दास इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों को आमंत्रित करके प्रतियोगिता आयोजित कराई। “सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक” विषय पर बच्चों ने
विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, प्रेरणात्मक गीत, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में गुरु नानक इंटर कॉलेज के मुशाहिद रजा ने बाजी मारते हुए प्रथम, आर एस आर डी की अक्षरा सोनी को द्वितीय व तीसरा पुरस्कार सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आयुषी अग्रवाल वही चौथा व सांत्वना पुरस्कार इसी स्कूल के रितेश सिंह को मिला। उप जिला अधिकारी व तहसीलदार ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए बच्चों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना एक बड़ी बात है । बच्चों ने प्रतियोगिता के ज़रिए मतदाताओं की उदासीनता को भी उकेरा और सच्चाई से रूबरू कराया। कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद खान ने किया।

रिपोर्ट-रियाज खान

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000