♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का किया गया आयोजन, प्रगतिशील किसान सम्मानित

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपदीय औद्यानिक गोष्ठी का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।
आयोजित गोष्ठी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कर सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि सभी स्टाल के सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करे कि गोष्ठी आने वाले कृषक बन्धुओं को अधिक से अधिक लाभान्वित किया गया। इस दौरान गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारी जैविक खेती, से सम्बन्धित स्टालो का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा किसान श्री मनेन्द्र पाल व मंजीत सिंह बागवानी हेतु, रामऔतार जैविक खेती, कबीर अहमद मधुमक्खी, हरीओम को सब्जी, संजय कुमार को औषधि खेती हेतु प्रोत्साहित करते हुये सम्मानित किया गया। आयोजित गोष्ठी मंे दूर दराज क्षेत्रों से आये किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर ऐसी गोष्ठियों का

 

मुख्य उद्देश्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ कृषि की नई तकनीकी व किसानों की आय बढ़ाने हेतु फसलों का विधिकरण के तरीकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाती है आप सभी बताये गये तरीकों को अपनाते हेतु पारम्परिक खेती से अलग नये तरीके से परिवर्तन के साथ फसलों का उत्पादन कर अपनी आय में वृद्वि कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि आज सम्मानित होने वाले किसान भाईयों ने खेती की नई तकनीकी को

अपनाते हुये लाभ परक खेती कर रहे हैं, इन किसानों बन्धुओं एवं वैज्ञानिकों का नम्बर लेकर आप सभी नई शुरूवात करें तथा अन्य किसानों को भी इस सम्बन्ध में अवगत करायें। उन्होंने किसान बन्धुओं को भेड पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय कृषि के साथ साथ करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा किसानों को नियमित मृदा परीक्षण कराकर और फसलचक्र अपना कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसानों को हित में रख कर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है।
कृषि गोष्ठी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई अन्य विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाए गए एवं जैविक खेती करने वाले कृषकों के कृषि उत्पाद के स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया।


आयोजित गोष्ठी में प्रभारी मुख्य विकास योगेन्द्र पाठक, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, वैज्ञनिक डा0 एस0के0ढ़ाका, डा0 रीनासेठी सहित दूर दराज क्षेत्र से आये किसान बन्धु उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000