♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मंत्रालय की ऑनलाइन कार्यशाला में दीं महत्वपूर्ण जानकारियां, गन्ना कालेज में खुलेगी ‘कोविड हेल्प डेस्क’

पूरनपुर। आज MHRD मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के तत्वाधान में एक अति महत्वपूर्ण कार्यशाला *बीट कोविड थ्रो सर्विसेज* का आयोजन किया गया । कार्यशाला की समन्वयक सुप्रिया बंटिया थीं। उन्होंने इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि वह इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि कोविड पीड़ितों को उपचार के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक सहयोग तथा

भावात्मक सहारे की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सेवा भाव से आगे आने और मानवता के लिए कार्य करने तथा पीड़ितों की सहायता करने का सुझाव दिए । इसके लिए उन्होंने पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला । साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में एक कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित करने के लिए सुझाव दिया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर विधिवत उसका संचालन करने का विश्वास दिलाया और इस अभियान में महाविद्यालय की ओर से सक्रिय योगदान का आश्वासन दिया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
 इस कार्यक्रम का नोडल तहमीना शम्शी को बनाया है। महाविद्यालय स्टाफ में डॉ रेखा सिंह, डॉ अर्निका दीक्षित, डॉ सौरभ सक्सेना, डॉक्टर वीके शर्मा, डॉ अरविंद दीक्षि,  अनूप शुक्ला, कमलजीत सिंह, रंजना सिंह, अमित सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000