♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गौशाला पर सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए 56 जोड़े, विधायक पूर्व मंत्री ने दिया आशीर्वाद

प्रसादपुर गौशाला में बैंड, बाजा, बारात के साथ सामूहिक विवाह में एक दूसरे के हुए 56 जोड़े

नव दंपत्ति को उपहार देकर किया विदा, खाने-पीने की भी रही व्यवस्था

पूरनपुर: बसंत पंचमी पर्व पर शहर से दूर एकांत में स्थित माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर में रविवार का दिन विशेष रहा। गायत्री परिवार की ओर से यहां 56 सामूहिक शादियों की व्यवस्था की गई। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाने की व्यवस्था थी। नव दंपतियों को देने के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जीवन में खुश रहने का आशीर्वाद दिया गया। गौशाला में प्रत्येक व्यक्ति अपना कर्तव्य भली भांति निभा रहा था। स्वागत द्वार हो या विवाह पंडाल, रसोईघर, हर जगह पर व्यवस्था चाक-चौबंद थी। 15000 की भीड़ में भी शांति का माहौल दिख रहा था। यहां आने वाला हर व्यक्ति अनुशासित दिख रहा था सभी आपस में भाईचारा निभा रहे थे। इसको देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी जरूरत नहीं पड़ी। यहां सभी अपने साथ दूसरों की सुरक्षा करते नजर आ रहे थे। पूरे प्रांगण में साफ-सफाई मानो ऐसी लग रही थी कि मोदी सरकार के स्वच्छता की कहानी यहीं से शुरू हुई हो। कार्यक्रम गायत्री परिजन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अमृतलाल, लक्ष्य के संस्थापक रवि गुप्ता, अकाल एकेडमी के सरदार जागीर सिंह व कुमार बैजनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर चिकित्सा व समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले पीलीभीत के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी डी सिंह के स्थान पर मोहन वीर एडवोकेट व अमृत लाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता व रंजना खंडेलवाल ने किया।

वर वधू का बैंड बाजे से किया स्वागत

प्रसादपुर गौशाला में 56 सामूहिक शादियों को लेकर घर जैसी व्यवस्था की गई थी। वर वधु को पंडाल में प्रवेश करने से पहले बैंड बाजे की व्यवस्था की गई। यहां बैंड बाजे पर दूल्हा दुल्हन के परिजन थिरकते नजर आए। वहीं लोग बैंड बाजे वालों को सुकून देने से भी पीछे नहीं रहे। बैंड बाजे वाले भी खुशी खुशी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक दूसरे को हुए 56 जोड़े

 

परिसर में 48 हवन कुंड पर 56 कन्याओं का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12: 30 बजे शुरू हुआ। गायत्री परिजन के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालता प्रसाद शास्त्री ने अपनी 7 सदस्य की टोली के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण किए। प्रत्येक हवन कुंड पर आचार्य व उपाचार भाई बहन मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बर बधू द्वारा हवन कुंड में आहुतियां दी गई।

 

विभिन्न संस्थाओं ने दिया सहयोग

 

सामूहिक शादियों में विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवी ने अपना सहयोग प्रदान किया है। इसमें प्रमुख रूप से मानव सेवा प्रभु भक्ति, रोटरी क्लब, प्रेस क्लब, प्रधान संगठन, गुरुद्वारा कमेटी, युवा व्यापार मंडल, फल एवं सब्जी मंडी संघ, चिकित्सा संगठन, मां गूंगा केएसके पेट्रोल पंप सहित अन्य कई लोगों ने अपना सहयोग दिया है। वर वधु के लिए मालाओं की व्यवस्था नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर तेजू ने की। भंडारे में आटे की व्यवस्था मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा की गई। अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने नव दंपत्ति को उपहार स्वरूप लिफाफा भेंट किया। पूर्व राज्य मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ विनोद तिवारी ने प्रत्येक दंपत्ति को 5 बर्तन उपहार स्वरुप भेंट किए।

 

उपहार पाकर खुश दिखे वर वधु

नव दंपत्ति को उपहार स्वरूप चारपाई, बिस्तर, बर्तन, कपड़े, रजाई गद्दा, तकिया, कंबल, मिठाई सहित कई प्रकार के उपहार भेंट किए गए। उपहार पाकर वर वधु के चेहरे खिल उठे सभी ने आयोजकों का धन्यवाद किया। कई वर वधु के परिजन गरीबी में धूमधाम से शादी होने पर अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहे थे।

 

समाजसेवी अशोक खंडेलवाल ने सभी का जताया आभार

प्रसादपुर गौशाला में शांतिपूर्वक 57 वर वधू के विवाह संपन्न होने पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गायत्री परिजन के सभी लोगों कि तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने अपना काम अच्छे ढंग से किया। उन्होंने आगे से भी इसी तरह के आयोजन चलते रहने की बात कही है।

 

18 कट्टा चावल, 5 कुंटल आटा, 21 पीपा तेल, 4 कुंतल बूंदी चट कर गए बराती

 

सामूहिक विवाह में बराती घराती के अलावा 15000 लोगों की भीड़ थी। सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था थी इसमें 18 कट्टा चावल, 5 कुंटल आटा, 21 पीपा तेल, 50 किलो टमाटर, 4 कुंतल बूंदी, 3 कुंतल आलू, 4 कुंतल फूलगोभी सहित अन्य सामान का उपयोग किया गया। खाना बनाने में 21 सिलेंडर खत्म हो गए।

अनुदान काउंटर पर लोगों ने दिया दान

अनुदान काउंटर पर लोग दान देने में भी पीछे नहीं रहे। अनुदान काउंटर पर हरद्वारी लाल पांडे व रामभरोसे लाल ने कमान संभाली। यहां आने वाले कई लोगों ने दान स्वरूप नगदी व उपहार भेंट किए। सत्य प्रकाश शुक्ला रामभरोसे शुक्ला डॉ शशांक सहित कई लोगों ने स्वागत द्वार पर कमान संभाली।

 

ये लोग प्रमुख रूप से रहे मौजूद

पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, विधायक बाबूराम पासवान, गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया, लालताप्रशाद शास्त्री, बैजनाथ सिंह, राकेश गुप्ता, संदीप खण्डेलवाल, अशोक खण्डेलवाल, सत्य प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ल, कढ़ेर सिंह, ब्रजेन्द्र दुवेदी
राजेश, गौतम खण्डेलवाल, ऋषभ, संजीव गुप्ता, मधुर होंडा, मिताली गुप्ता, सलोनी गुप्ता, सीमा, रजनीश गुप्ता, डॉ तेजबहादुर सिंह, आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मिथलेश दीक्षित, आशा पांडे, हरद्वारी लाल पांडे, तौलेराम पांडे, नारायणलाल, सत्यवीर शर्मा, प्रेम राज बर्मा, दुजराम, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, डॉ विनोद शर्मा, हर्ष गुप्ता, बलजीत सिंह खैरा, राजेश गुप्ता चेतराम आदि हजारों लोग रहे।

रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000