
बनाया था मुखिया बन गए ठेकेदार, कर रहे मनमानी
पूरनपुर : विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों में आए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है। गांव के ही प्रधान व रोजगार सेवक ठेकेदारी कर नाली सड़क व पुलिया आदि का निर्माण कर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जनता इस बात से परेशान है कि जिसे मुखिया चुना था वो ठेकेदार कैसे बन गया।
सरकार ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को लेकर करोड़ों रुपया आवंटित करती है। गांव में नाली, सड़क, पुलिया, विद्यालय की चाहरदीवारी सहित कई विकास कार्य इन दिनों किए जा रहे हैं। पंचायत सचिवों की मिलीभगत के चलते गांव में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ठेकेदार बन कर मानको को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करवाते नजर आ रहे हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव देवीपुर, मल्लपुर, जमुनिया रम्पुरा सहित दर्जनों गांवों में प्रधान व रोजगार सेवकों की मिलीभगत के चलते निर्माण कार्य चल रहा है। पीला ईट व मानक के विपरीत सामग्री खूब लग रही है। जनपद के गांव ही नही छेत्र पंचायत के करोड़ों रूपये भी इन दिनों ठिकाने लगाये जा रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बीडीओ सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया की शिकायतों पर कार्रवाई की जाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें