विद्युत निविदा कर्मचारियों ने सरकार से की दिवाली से पूर्व बोनस दिलाने की मांग
पीलीभीत। पावर कार्पोरेशन में विद्युत पेन्शनर्स कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के देय एरियर की बकाया धनराशि /देय मंहगाई राहत व विद्युत निविदा कर्मचारियों ने दिवाली पर्व से पूर्व बोनस दिलाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री उप्र सरकार से की है। विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष महातम पांडे कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने कहा है कि सातवें वेतनमान के देय एरियर की बकाया धनराशि काफी समय से पावर कार्पोरेशन द्वारा पेन्शनर्स को भुगतान नही कराया गया है तमाम पेन्शनर्स की मृत्यु भी हो चुकी हैं उनके आश्रितो को भी आज तक उक्त धनराशि का भुगतान न होने के कारण पेंशनर्स व उनके आश्रित आर्थिक तंगी से दयनीय स्थिति में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैँ। पेन्शनर्स कर्मचारियों को इस आयु की अवस्था में उनको कोई अतिरिक्त आय का साथन नही है पेंन्शनर को मिलने वाला मंहगाई राहत ही एक आसरा है।. एसोसिएशन के अध्यक्ष महातम पांडे ने कहा है कि श्रम विभाग के निर्देशानुसार विभागों में कार्यरत निविदा कर्मचारी भी बोनस के हकदार हैं। उन्होंने पेन्शनर्स कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर की बकाया धनराशि धनराशि /देय मंहगाई राहत तथा निविदा कर्मचारियों को बोनस आदि का भुगतान दीपावली पर्व के पूर्व आदेश निर्गत कराने की माननीय मुख्यमंत्री उप्र सरकार से मांग की है।. आफाक हुसैन कार्यवाहक अध्यक्ष विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र .
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें