♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तीन दिन से बिजली गुल, गर्मी से परेशान जनता, गुलड़िया में किया प्रदर्शन

घुंघचाई। तीन दिन पूर्व आंधी से विद्युत हाईटेंशन लाइन के खंभे टूट कर गिर गए जिन्हें अभी तक विभाग द्वारा ठीक नहीं किया जा सका। जिससे विद्युत सब स्टेशन से जुड़े 3 न्याय पंचायत के दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति बंद है। गर्मी के कारण लोगों का हाल बुरा है ।व्यवस्था को ठीक कराने को लेकर उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। घुंघचाई विद्युत सब स्टेशन से कबीरपुर कासगंज घुंघचाई व गुलड़िया भूप सिंह न्याय पंचायत के दर्जनों गांव के लिए विद्युत आपूर्ति दी जाती है। सब स्टेशन को आने वाली 33000 केवीए की हाईटेंशन लाइन बुधवार को आंधी आने के कारण कई पोल टूट कर गिर गए थे जिनको विभाग द्वारा काफी सुस्त गति से सुधारा जा रहा है। जिसके कारण लोग तेज गर्मी में बिजली आपूर्ति ना मिल पाने के कारण परेशान हैं। इसको लेकर के कई गांव के उपभोक्ता विद्युत उप केंद्र पहुंचकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन विभागीय कर्मचारी समस्या को जल्द ठीक करने के लिए कछुआ गति अपनाए हुए हैं। जिससे परेशान होकर के आदर्श गांव गुलड़िया भूप सिंह के उपभोक्ताओं ने मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर के बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली आपूर्ति शुरू कराने की मांग की। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से सोनू मिश्रा, पवन सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, रामकुमार, श्याम मिश्रा, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000