अमरनाथ यात्रा : पहले जत्थे में पूरनपुर से 9 शिव भक्त रवाना, दी गई विदाई

पूरनपुर। आज पूरनपुर नगर से बाबा अमरनाथ जी के दर्शन लिए पहले जत्थे में 9 तीर्थयात्री रवाना हुए। इन्हें कई जगह विदाई दी गई और मंगलमय यात्रा की कामना की गई। यह लोग बाल्टाल के रास्ते 3 जुलाई को पवित्र गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
बाबा के दर्शन को जा रहे भक्तों के जत्थे का सर्वप्रथम नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ श्री राम दरबार निकट कोतवाली पूरनपुर पहुंचकर स्वागत सम्मान किया।

यात्रा पर जा रहे ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष हरगोविंद बाजपेई, हरिओम पाण्डेय, गोपाल मिश्रा, गौरव पाण्डेय, रवि राज शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, शिवम शर्मा गए हैं।

ठाकुरद्वारा मंदिर में पंडित अनिल शास्त्री द्वारा बाबा की स्तुति करके सभी को शिव जी के पंचाक्षर मंत्र का जप करने की प्रेरणा दी। उन्होंने रामनामी दुपट्टे भी पहनाए। मंदिर समिति के संदीप जौली, नवनीत गुप्ता आदि ने अंगवस्त्र भेट किए। मंदिर का प्रसाद ग्रहण करके अमरनाथ बाबा के जयघोष के साथ सभी भक्त रवाना हुए।

https://youtu.be/TYA1SxgD5jw?si=rxkWePP3yAPq_W8r

कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ने अपनी पुस्तक श्री अमरनाथ जी यात्रा कथा भेट की।

विदा करने वालों में दिनेश पांडे, नवनीत मिश्रा, सत्यप्रकाश पांडे, रामशंकर शुक्ल, राजू खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, श्री प्रकाश वाजपेई, अनुज गुप्ता सभासद, अचलेंद्र मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000