“नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान कल से, पेट्रोल पम्पों पर लगाये फ्लेक्स
पूरनपुर। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान सोमवार से शुरू होगा। सख्ती बरतते हुए हेलमेट लगाए बिना पेट्रोल पंपों पर पहुचने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी के इस आदेश का पालन कराने के लिए पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन भी सामने आई है। रविवार को पूरनपुर के सिटी सेंटर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड लगाकर आंखों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें जिलाधिकारी का आदेश बता कर पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट लगाने के लिए कहा जाएगा। अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने बताया कि यह जनहित का कार्य है सभी के जीवन का सवाल है इसलिए यूनियन जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला खड़ी रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि जो बूढ़े बीमार लाचार या जिनके साथ महिलाएं हैं उनको पेट्रोल देने की छूट दी जाए और पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में आदर्श बाजपेई संजू, रंजीत सिंह, संजीव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, कुलविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह, कपिल, रंजीत सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, सतीश मिश्र सहित काफी डीलर मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें