
भूख हड़ताल पर बैठीं भाकियू की महिलाएं, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, कहा जेल जाने से नही डरते
हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ जंग गर लाजिमी है तो जंग ही सही!
👉 भूख हड़ताल पर बैठीं भाकिमयू की महिलाएं
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन-राष्ट्रवादी द्वारा माफियाओं को संरक्षण दिये जाने व भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मनमानी के विरूद्ध गत् 11 जून से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा!
SDM कलीनगर जंगबहादुर यादव की मनमानी व संगठन की महिलाओं को जेल भेज देने की धमकी तथा आन्दोलन के सात दिन व्यतीत हो जाने के बावजूद किसी भी समस्या का समाधान न होने से छुब्ध होकर आज से संगठन की महिलाएं भूखहड़ताल पर बैठ गयीं!
श्रीमती फूलमती मण्डल, शांति मण्डल, देवोला ढाली, मोलिना मण्डल, सुषमिता सरकार को तहसील अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पोद्दार व उपाध्यक्षा श्रीमती मालान्चो सरकार ने मालायें पहनाकर भूखहड़ताल की शुरुआत कराई! देखें कार्यकर्ताओ के जोश का वीडियो-
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा ने काफी रोष भरे लहजे में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि SDM कलीनगर कार्यकर्ताओं को जेल भेज देने की धमकियां न दें और न ही आन्दोलन को कुचलने का प्रयास करें बल्कि लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान का प्रयास करें और रही बात जेल भेज देने की तो हम सब जेल जाने के लिए तैयार है। धरने को संबोधित करते हुए पंडित चेतन्य देव मिश्रा ने कहा है कि किसान मजदूरों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें