डीजीपी और एसपी के आदेश पर गांव पहुंच कर बताए शराब के दुष्परिणाम
पीलीभीत: डीजीपी के आदेश पर चलाए जा रहे शराब संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के निर्देशानुसार थाना बीसलपुर के ग्राम गोवलपतिपुरा जो कि शराब निष्कर्ण के लिए जनपद स्तर पर कुख्यात है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, क्षेत्रीय विधायक रामसरन वर्मा , उपजिलाधिकार बीसलपुर सौरभ दुबे, क्षेत्राधिकरी बीसलपुर प्रवीण मलिक, जिला आबकारी अधिकारी सी के सिंह, तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, आबकारी निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं समस्त थाना पुलिस बल द्वारा कच्ची शराब के
विरुद्ध जन जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।गांव के सभी संभ्रांत व्यक्तियों ने मनोविज्ञानिक चिकित्सक , गायत्री परिवार सहित इसमें प्रतिभाग किया। कच्ची शराब से होंने वाली हानियों से ग्रामविसियो को अवगत कराया ।उपस्थित लोगो ने संकल्प लिया कि गांव के समस्त ग्रामवासी को इस अभियान की जानकारी देंगे। और किसी भी प्रकार की कच्ची शराब से हम लोग दूर रहेंगे। इस संबंध मे ग्रामविसियो को पम्फलेट भी वितरित किये गए।संशोधित आबकारी अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्राविधानों की जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें