
राजकीय एलएच आयुर्वेदिक कॉलेज में योग पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पीलीभीत। आज दिनांक 17.06.2019 को पंचम विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे योग पखवाड़ा के अंर्तगत तीसरे दिन प्रातः 5.30 पर ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रांगण में संस्था के सभी शिक्षकगण, चिकित्सकगण तथा कार्यालय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक स्टाफ ने योग प्रशिक्षक जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति नरेंद्र पाल सिंह, एम् एस धामी, सुश्री स्तुति पाण्डे के निर्देशन में सामूहिक योग अभ्यास किया जिसमें शासकीय प्रोटोकाल के अन्तर्गत सभी प्रकार के आसन, ध्यान आदि का अभ्यास किया गया। साथ ही साथ इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के विषय में उपस्थित अभ्यासकर्ताओं को अवगत कराया। यह योगाभ्यास 30 जून तक अनवरत जारी रहेगा। जन सामान्य का आह्वान किया जाता इस सामूहिक योगाभ्यास में निर्धारित समय पर पहुंच कर भाग लेने की कृपा करें।
इसी क्रम में सायंकालीन सत्र में सायं तीन बजे योग से संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता आयोजन पोस्टर प्रतियोगिता समिति के सदस्यों डॉ गुरमीत,डॉ संजय कुमार,डॉ प्रणव गौतम की देखरेख में यह प्रतियोगिता सम्पन्न
हुई। जिसमें निर्णायक मंडल में प्रो0 अरविन्द यादव,डॉ आर बी यादव, डॉ रीता सिंह एवम विजेताओं में एमडी के छात्रों में क्रमशःडॉ गणेश,डॉ शशिकला को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान हुआ तथा बीएएमएस स्नातक सागर कुमार विजेता रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें