इनसे सीखने की जरूरत : छोटा देश, गरीबी भरपूर लेकिन बिना हेलमेट कोई नहीं निकलता सड़क पर

पीलीभीत। हेलमेट को लेकर जिलाधिकारी ने काफी सख्ती कर दी है। सोमवार को ही सैकड़ों लोगों के चालन बिना हेलमेट किए गए परंतु इसका जरा सा भी असर अपने यहां देखने को नहीं मिल रहा है । लोगों में पुलिस प्रशासन का कतई डर नहीं है यही कारण है कि लोग बेधड़क सड़कों पर बिना हेलमेट निकल पड़ते हैं। कई लोगों से पूछो तो तमाम तरह के बहाने बनाते हैं। कई लोग तो यह कह देते हैं कि पेट्रोल डलवाने के पैसे नहीं है हेलमेट कहां से खरीदें। कोई मुफ्त में भी दे दे तो घर पर छोड़ आएंगे और दूसरा हेलमेट पाने की जुगत में लग जाएंगे। हालांकि जिसने मोटरसाइकिल खरीद रखी है वह इतना गरीब भी नहीं है कि हेलमेट ना खरीद पाए। इसके लिए आपको ले चलते हैं पड़ोसी देश नेपाल, यहां हर एक बाइक सवार हेलमेट लगाकर ही सड़क पर निकलता है। वहां काफी अधिक गरीबी भी है। अपने से काफी छोटा देश है। इसके बावजूद लोग नियम कायदों में बंधे हुए हैं। बिना हेलमेट लगाए कोई भी सड़क पर नहीं निकलता। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का जायजा लेने के लिए नेपाल के धनगढ़ी शहर का दौरा किया और वहां से उन्होंने एक वीडियो हमें भेजा है। इसमें आप खुद देख सकते हैं कि लोग किस तरह हेलमेट लगाकर ही सड़क पर निकल रहे हैं। अपने यहां बिना हेलमेट पेट्रोल ना देने की बात भी चल रही है परंतु इस पर लोग पेट्रोल पंप संचालकों से ही भिड़ने को तैयार हो जाते हैं। साफ पूछते हैं कि कोई लिखित आदेश हो तो दिखाइए। वरना तेल डालिए और कई तरह के झंझट से बचने के लिए कहीं कहीं तेल भी देते हैं तो कई वापस भी कर देते हैं। लेकिन अहम बात यह है कि अपने यहां लोगों को हेलमेट लगाकर चलने की आदत ही नहीं बन पा रही है, जबकि हेलमेट लगाना बाइकर्स की सुरक्षा के लिए काफी अच्छा है। जानकारों की मानें तो सड़क दुर्घटना में 90 फीसदी लोग सिर में चोट लगने की वजह से ही असमय काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसे में अगर लोग स्वेच्छा से हेलमेट का प्रयोग करना शुरू करें तो काफी अच्छा हो सकता है। मेरा मानना है कि पड़ोसी देश नेपाल से लोगों को सबक लेना चाहिए

। पूरनपुर के समाजसेवी संदीप खंडेलवाल यह सोच करने पर गए थे वहां के लोगों को यातायात के नियम बताए गए परंतु उन्हें लगा कि यहां तो लोग पहले से ही जागरूक है। इस कारण वे फिर से पूरनपुर लौट आए हैं और अब यहां के लोगों को ही पोस्टर बैनर और इसके जरिए जागरूक करने में जुट गए हैं। आप भी संदीप की बात मानिये, जिलाधिकारी की बात मानिए, पुलिस अधीक्षक की बात मानी और हेलमेट लगाना कल नहीं आज से ही शुरू करिए यही समाचार दर्शन कि आप से अपील है क्योंकि आपका जीवन काफी कीमती है इस समय नष्ट मत कीजिए।

सतीश मिश्र संपादक समाचार दर्शन 24 की कलम से

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:22