बाइक की टक्कर से घायल हुई मजदूर की बेटी की मौत, मचा कोहराम

घुंघचाई। ईट भट्टे पर काम करने गए श्रमिक की पुत्री को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मृतका के पैतृक गांव के लोगों शव आने का इंतजार कर रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घुंघचाई चौकी के गांव ज्ञानपुर महोलिया निवासी रिजवान अपने परिवार के साथ आजमगढ़ जिले के थाना रोन पारा में मूसरिया पुर गांव ईट भट्टे पर छपाई का काम कर रहा था। उसकी 10 वर्षीय पुत्री शिफा पड़ोस की ही दुकान से कुछ खरीदारी करने के लिए गई थी जो वापस घर आ रही थी। तभी रास्ते से गुजर रही बाइक ने लड़की को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना काफी देर बाद परिजनों को लगी जिस पर बदहवास परिवार विलाप करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। मामले की सूचना मृतका के पैतृक गांव में पहुंची तो मामला गमगीन हो गया और सभी लोग विलाप करते देखे गए। उसके शव के आने का इंतजार किया जा रहा है। मृतका की मां तबस्सुम पिता रिजवान और भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000