प्रधान संगठन की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, स्थानांतरित बीडीओ को दी विदाई
पूरनपुर.। प्रधान संगठन की मासिक बैठक जो प्रत्येक माह की 5 तारीख को होती थी जिसे कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए बन्द कर दिया गया था। जिसे पुनः पूर्व की भांति 5 तारीख को ब्लॉक सभागार पूरनपुर में आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने की एवँ संचालन तहसील अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने किया। बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी पूरनपुर राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार पूरनपुर श्री विजय त्रिवेदी, निवर्तमान खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुवे, वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल, ADO पंचायत अजय देवल के साथ साथ प्रधान संगठन के सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवँ ब्लॉक अध्यक्ष पूरनपुर उरविन्द्र सिंह चन्नी एवँ ब्लॉक कार्यकारणी के सभी सम्मानित पदाधिकारी और विकास खण्ड पूरनपुर /माधोटांडाके सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान साथियों ने सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए हिस्सा लिया। बैठक में सबसे पहले अभी कुछ दिन पूर्व पंचायत राज अधिकारी (पीलीभीत) राजकुमार जी का ह्र्दय गति रुकने से निधन हो गया था। जिसके चलते बैठक में उपस्थित सभी आंगतुकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर बैठक का विस्तार किया। प्रमुख रूप से बैठक में ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधानों की फर्जी शिकायतों एवँ विकास कार्यों में आ रही मिट्टी की समस्या को लेकर विशेष समस्या रही। जिलाधिकारी जी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी एवँ तहसीलदार द्वारा फसल अवशेष न जलाने को लेकर पत्रक वितरित किए गए। साथ ही साथ किसानों की धान खरीद क्रय केंद्र एवँ उनके रेट पर भी उपस्थित अधिकारीगणों के समक्ष समस्या रखी गई। जिसके निस्तारण के सम्बंध में उपस्थित अधिकारी गणों द्वारा आश्वस्त किया गया एवँ सड़क सुरक्षा सड़क सप्ताह जीवन रक्षा के तहत बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सभी नियमों का पालन करने एवँ सभी पंचायत वासियों को नियमों का पालन कराने का एक स्वर में संकल्प लिया गया एवँ ग्राम पंचायतों में प्रमुख से आने वाली सभी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा उपरांत स्थानंतरण हुए खण्ड विकास अधिकारी
नीरज दुवे जी को प्रधान साथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गई और उनके उज्वल भविष्य की कामना सहित सुभकामनाएं दी गई। साथ ही साथ नवागत खण्ड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल जी का फूल मालाओं एवँ वुके देकर स्वागत किया गया।
आशुतोष दीक्षित राजू
जिलाध्यक्ष
प्रधान सगठन (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें