25 साल की हुई पूरनपुर वन रेंज, मनाया जायेगा स्थापना दिवस

संस्थापक रेंजर ने शुरू किये प्रयास

पीलीभीत : सामाजिक वानिकी प्रभाग की पूरनपुर वन रेंज 25 साल की हो गई।2019 में इस्का सिल्वर जुबली स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पर्यटक बढ़ाने व त्रणभोजी जीवो का पार्क बनाने के भी प्रयास होंगे।

पूर्व एसडीओ राजाराम शर्मा

पूरनपुर रेंज के संस्थापक रहे पूर्व वनाधिकारी (SDO) राजाराम शर्मा ने बताया कि उनके प्रयास से वर्ष 1994 में पूरनपुर रेंज की स्थापना शासन से की गई थी। अब इसे 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए सिल्वर जुबली स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। वन विभाग के प्रदेश स्तर के अधिकारियों से संपर्क किया गया है। शीघ्र ही कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन तत्कालीन अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा जिन्होंने रेंज स्थापना में मदद की थी। पूरनपुर सामाजिक वानिकी रेंज में गोपालपुर जंगल एवं रेंज मुख्यालय का कुछ भूभाग एवं समूचा सामाजिक वानिकी क्षेत्र आता है।

पीटीआर का बुकिंग केंद्र और त्रणभोजी जीवों का पार्क बनाने की जरूरत

इस रेंज में टाइगर रिजर्व का सफारी बुकिंग केंद्र एवं त्रणभोजी जीवों का पार्क बनाने के प्रयास भी शुरू हुए थे परंतु अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के वन अधिकारी सिल्वर जुबली कार्यक्रम में आएंगे तो उनके सामने यह सब सुझाव रखे जाएंगे। उन्होंने माना कि पर्यटन बढ़ाने के लिए पूरनपुर को एक हब बनाने की जरूरत है ताकि लखीमपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, नेपाल व लखनऊ तरफ से आने वाले पर्यटक आसानी से टाइगर रिजर्व पहुंच कर वहां की सैर कर सकें। हालांकि इस मसले पर पूरनपुर के पत्रकारों ने प्रयास किये थे परंतु नेताओं ने कोई तबज्जो नही दी। अफसर भी कोई नई टेंशन मोल नही लेना चाहते। जनता आगे आये तभी कुछ सम्भव है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000