टाइगर रिजर्व परिवार ने लगाया प्याऊ, गर्मी में तर किया राहगीरों का गला
-तेज गर्मी में राहगीरों ने शर्बत पीकर ली राहत
पीलीभीत। भीषण गर्मी के प्रकोप से हर आदमी परेशान है। सूरज की तपिश से हाहाकार मचा हुआ है। घर से भले ही कितना पानी पीकर निकले, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद फिर से मुंह और गला सूखने लगता है। आज मंगलवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व मुख्यालय के बाहर पीलीभीत टाइगर रिजर्व परिवार की ओर से रूह अफजा शर्बत का प्याऊ लगाया गया,जिसमें समस्त स्टाफ ने राहगीरों को रोककर
ठंडा शर्बत पिलाया, जिससे राहगीरों को राहत मिली। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तक प्याऊ चलता रहा। प्याऊ में लगे सभी लोगों ने एक चीज का विशेष ध्यान रखा कि प्याऊ के दौरान यूज किए गए प्लास्टिक के गिलास को चार-पांच लोग जमीन से उठाकर एकत्र करते रहे और अंत में गिलास का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, स्टेनो प्रमोद कुमार, स्टोर इंचार्ज सर्वेश कुमार, पवन सक्सेना, संजीव सक्सेना, शुभम, मुख्तारबख्श,राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें