आयुर्वेदिक कालेज में योग : बताया मत्स्येन्द्रासन व शबासन करने से बीपी, शुगर व तनाव से मिलेगी मुक्ति
पीलीभीत। आज दिनांक 18 जून 2019 को ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिपेक्ष्य में योग पखवाड़ा दिवस के प्रथम सोपान में कालेज प्रांगण में जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति नरेंद्रपाल सिंह, श्रीमती आशा महाजन, सुश्री स्तुति पाण्डे, सुश्री अंजली सिंह के निर्देशन में प्रातः 5-30 बजे सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसमें संस्था के सभी छात्र
छात्राओं,शिक्षकगण,चिकित्सक,हॉस्पिटल तथा कॉलेज स्टाफ ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते हुए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अंर्तगत सभी प्रकार के आसन, प्राणायाम,योग मुद्राओं का अभ्यास किया।
योगाभ्यास के बाद ही एक योगासन प्रतियोगिता जा आयोजन किया गया जिसमें एम् डी प्रथम वर्ष के अध्येताओं से डॉ शशिकला, डॉ अरुण कुमार, डॉ धनेश एवम एमडी द्वितीय वर्ष से डॉ रोमी, डॉ.अखिलेश, डॉ प्रियंका को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा स्नातक वर्ग से अलोक यादव को प्रथम स्थान मिला।
आज ही सायं तीन बजे योग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमशःउदेश कुमार,अखिलेश,धनेश,प्रियंका, सागर कुमार,हरिशंकर,शशिकला, अरुण, सुशील ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें जजेज डॉ गुरमीत, डॉ हरिशंकर मिश्र, डॉ वीरकीर्ति ने क्रमशः डॉ उदेश कुमार, अखिलेश जैन, धनेश अवस्थी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय बेस्ट पेपर प्रस्त्तुत कर्ता घोषित किया। सागर कुमार को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। सेमिनार का संचालन डॉ. आरबी यादव, डॉ रीतासिंह ने किया व अध्यक्षतः प्राचार्य प्रो. आरके तिवारी ने की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें