♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का करें पालन: विधायक

-जल संरक्षण को अधिक से अधिक करें वृक्षारोपण:डीएम
पीलीभीत। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत रोड सैफटी स्टेक होल्र्डस व एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया, जिसका शुभारम्भ सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने फीताकाट कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय द्वारा मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री गंगवार व विशिष्ट अतिथि श्री सोनकर एवं जिलाधिकारी को बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा सप्ताह की पुस्तक का विमोचन सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय सहित अन्य अधिकारी ने किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यातायात नियमों का पालन व टी प्वाइंट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। सदर विधायक श्री गंगवार ने सभी अधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं पत्रकार को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस समय जितनी अच्छी सड़कें है उतनी ही अधिक दुर्घटनाऐं हो रही है। उन्होंने कहा कि हस सब मिलकर गांव-गांव में यातायात नियमों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर ग्राम प्रधानों को संदेश दिया कि सभी प्रधान अपने अपने ग्रामों में खेतों की मेड बन्दी, तालाबों में वर्षा का पानी संचय किया जा सके, जिससे सभी का जीवन सुरक्षित रहे और भूमि का जल स्तर को बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने अपने शब्दों में सभी ग्राम प्रधानों व पत्रकार व अन्य जनसामान्य को सम्बोधित करते हुये कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य ही करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का कम किया जा सके और ग्राम प्रधान अपने स्तर से युद्वस्तर पर हेलमेट व यातायात के नियमों के प्रति युवाओं को जागरूक करें। इसके साथ ही साथ सभी लोग अपने अपने घरों में शोकता फिट बनवाये, जिससे की जल का संचय किया जा सके। इसके बाद विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रधान ठाकुरदास, सुभाषचन्द, लालाराम, सालिकराम, विमल अधिकारी को प्रधानमंत्री का संदेश पत्र प्रदान किया गया।


पुलिस अधीक्षक ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल, पेड़ सुरक्षित रखना है और पर्यावरण को हमसब मिलकर बचायें, अपने अपने खेतों में मेड़बंदी कर वर्षा का जल संचय किया जा सके। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उन्होनें बताया कि सबसे अधिक हमसब अपना जीवन सड़कों पर ही व्यतीत करते हैं और नियन्त्रित गति में वाहन चलाऐं और हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें और अधिक से अधिक लोगों यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।नगर मजिस्टेªट ऋतु पूनिया ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश देते हुये कहा कि सड़कों पर कृपया धीरे चले न कि उडे, और अपने वाहन से कभी भी ओवर टेक न करें। इसके साथ ही साथ सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि अपने अपने ग्रामों में युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी दें। टाइगर रिजर्व के उप निदेशक आदर्श कुमार ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे जनपद में विभिन्न प्रकार के वन्यजीव है जब भी हम लोग वन क्षेत्र से गुजर रहे हो तो अपने वाहन की स्पीड

20 से 25 से अधिक न रखे, जिससे आपका जी भी सुरक्षित रहेगा और वन्य जीव भी सुरक्षित रहेगें। उपायुक्त डीसी मनरेगा मृणाल सिंह द्वारा एक दिवसीय जल संरक्षण कार्यशाला पर विस्तार पर जानकारी देते हुये कहा कि इस वर्ष 24 लाख वृक्षो का रोपण किया जाना है। सभी किसानों को निःशुल्क वृक्ष उपलब्ध कराये जायेगें। इसके साथ ही साथ पंजीकृत कृषक अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाये जिससे की वर्षा के जल का संचय किया जा सके। कार्यक्रम के अन्त में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय ने विधायक श्री गंगवार, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट ऋतु पूनिया, डीएफओ आदर्श कुमार, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह व केशव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।

रिपोर्ट-अजय गुप्ता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000