परिचर्चा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर नई दिल्‍ली में सभी राजनीतिक दलों संग की बैठक

#समाचार_संध्‍या

** प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर नई दिल्‍ली में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। एक साथ चुनाव कराने के विभिन्‍न पहलुओं को देखने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

** भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नये अध्यक्ष चुने गये।

** बिहार में मुजफ्फपुर में दिमागी बुखार से पीडि़त बच्‍चों के इलाज के लिए अन्‍य शहरों से और डॉक्‍टर पहुंचे।

** दूरदर्शन के चैनल डीडी इंडिया के कार्यक्रम बांग्‍लादेश और दक्षिण कोरिया में जबकि वहां के सरकारी चैनल दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाये जाएंगे।

** चोटिल शिखर धवन, आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप से बाहर, उनके स्‍थान पर ऋषभ पंत टीम में शामिल। ।

** बरमिंघम में विश्वकप क्रिकेट में, दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 242 रन का लक्ष्‍य दिया।

** पी०यू० चित्रा ने स्‍वीडन में फोल्‍कसम ग्रॉ०प्री० एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में स्‍वर्ण पदक जीता, जबकि पुरूष वर्ग में जिन्‍सन जॉनसन ने रजत पदक हासिल किया।

सौ.AIR

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000