
डीएम से सम्मानित सभासद ने असली हकदारों को बांटे जैकेट
पीलीभीत: स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर डीएम द्वारा सम्मानित वार्ड सभासद ने अपने वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों को सम्मान का श्रेय देकर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। सभासद ने सफाई कर्मचारियों को उन्हें जकेट भी पहनाई। इससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई को लेकर लगातार बेहतर प्रयास करने का भरोसा भी दिलाकर आभार व्यक्त किया है।
जिलेभर में स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत 23 दिसंबर 2018 को जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने कलीनगर के वार्ड नंबर 10 में बेहतर साफ-सफाई को लेकर वार्ड मेंबर जहीन मोबीन खान व नगर पंचायत चेयरमैन ताहिर खान को सम्मानित किया था। सम्मानित हुए वार्ड सभासद ने बताया कि बार्ड में तैनात सफाई कर्मचारी बृजेश कुमार, महावीर व जगरूप के बेहतर प्रयास से ही वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। इसको लेकर मंगलवार को सभासद ने अपने प्रतिष्ठान पर कस्बे के ही लोगों की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। तथा सर्दी से बचाव को लेकर उन्हें जैकेट भी दी इस पर सफाई कर्मचारी खुशी से झूम उठे। सफाई कर्मचारी बृजेश ने बताया कि आज के इस महंगाई के दौर में मेहनत के अनुरूप वेतन नहीं मिल पा रहा है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वार्ड सभासद द्वारा दिया गया सम्मान वे कभी नहीं भूल पाएंगे। इस मौके पर निजामुद्दीन, अशोक देवल, शाहिद, सैदुल रहमान, आजम खान, मनोज पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त