
हेलमेट पर शुरू हुए जोक, कोई बता रहा फायदे तो कोई वीडियो से बांट रहा गुरुज्ञान
हेलमेट पहनने के फायदे
1, उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2, दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3 पुलिस परेशान नहीं करती।
4 – गंजापन छुपा सकते हो।
5 – घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6 – चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7 – किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं। क्यूंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8 – गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9- आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
और कितने फायदा लोगे..?
कम से कम अब तो हेलमेट पेहन लो ।।।
*केवल गुटखा थूकते समय ध्यान रखे।*
😂😂😂😂😂
🙏🙏🙏🙏🙏
कुछ लोग अच्छी सीख देने वाले भी हैं। देखिये समाजसेवी संदीप खंडेलवाल की फ्लेक्सी-


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें