
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक, 26519 लाख की विकास योजनाएं मंजूर
पीलीभीत। मंत्री सहकारिता/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं विगत वित्तीय वर्ष में अनुमोदित परिव्यय के परिपेक्ष में वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित व्यय पर चर्चा की गई। जिला योजना समिति में इस वित्तीय वर्ष में कुल 26519.00 लाख रूपये की योजनाओं का प्रस्तावित व्यय का खाका तैयार किया गया है। गत वित्तीय वर्ष में कुल 26384.00 लाख स्वीकृत किये गए थे। इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा प्रस्तावित धनराशि 24 लाख, गन्ना विकास विभाग द्वारा कुल प्रस्तावित राशि 1014.80 लाख, पशु पालन विभाग प्रस्तावित राशि 89 लाख, दुग्ध विकास विभाग को बढावा देने हेतु पिछले वर्ष अनुमोदित 13.60 लाख रुपये के सापेक्ष इस वर्ष 54.59 लाख रुपये की राशि प्रस्तावित की गई। इस वर्ष सहकारिता विभाग को सम्मिलित करते हुये 625 लाख का प्रस्ताव रखा गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के अन्तर्गत 45.10 लाख, मनरेगा के अन्तर्गत इस वर्ष 9671.58 लाख, पंचायतीराज विभाग द्वारा 52.38 लाख, सडक व पुल के लिए कुल 4361.43 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा गया। राजकीय लघु सिंचाई हेतु 17.57 लाख, नगरीय पेयजल योजना के लिए 614.65 लाख तथा ग्रामीण आवास योजना के लिए 2546.40 लाख रुपये, प्राथमिक शिक्षा हेतु 50 लाख रुपये व माध्यमिक शिक्षा के लिए 121.20 लाख रुपये तथा ऐलोपैथिक चिकित्सा के लिए 1063.32 लाख का प्रस्ताव परिव्यय योजना में सम्मिलित किया गया।
बैठक में मंत्री जी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई शिकायतों या प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मंत्री जी द्वारा जल संरक्षण पर जोर देते हुये जिलाधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों के तालाबों का पुनरद्वार किया जाये तथा जल संरक्षण को विशेष बढावा दिया जाये। मंत्री जी द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण के अन्तर्गत जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने और साथ ही साथ उनका नियमित अनुरक्षण किये जाने निर्देशित किया गया। मंत्री जी द्वारा बैठक एंटी भू माफिया, गौरक्षण व पेयजल योजनाओं के बारे में भी गम्भीरता से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री जी द्वारा फटी पाइप लाईनों का सत्यापन करने कमेटी गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, विधायक बरखेडा किशन लाल राजपूत, विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, सांसद प्रतिनिधि, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, नगर मजिस्टेªट, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें