दुधवा में हाथियों ने युवक को मार डाला, मिला शव
पीलिया: दुधवा नेशनल पार्क में लकड़ी बीनने गए तिकुनिया नई बस्ती निवासी उमेश 15 पुत्र श्रीपत को हाथियों ने मार डाला। वह झुंड में फंस गया था। सूचना पर एसएसबी जवानो संग वनकर्मी पहुचे तो कुछ धड़ टुकड़ो में मिला। घटना बहराइच के कर्तनिया घाट वन प्रभाग की बताई गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें