अनुदान पर लिया जाएगा पूरनपुर का गन्ना कृषक महाविद्यालय, मुख्यमंत्री ने विधायक बाबूराम पासवान को दिया आश्वासन
पूरनपुर। गन्ना कृषक महाविद्यालय को शासकीय अनुदान पर लेने के लिए आज विधायक बाबूराम पासवान ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ गन्ना कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर शर्मा भी रहे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इसे संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि अगर गन्ना कृषक महाविद्यालय को अनुदान पर ले लिया जाता है तो गरीबों, दलितों, पिछड़ों व किसानों के बच्चे महज 132 रुपए वार्षिक के शुल्क पर पढ़ सकेंगे। यह पूरनपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। लिंक पर क्लिक कर सुनिये विधायक जी की बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें