वरिष्ठ साहित्यकार देवेन्द्र “देव” को आज मिलेगा “तुलसी पुरस्कार”
पीलीभीत: वर्ष 2018 और 2019 अर्थात् दोनों वर्षों के क्षितिज पर, पीलीभीत जनपद के सृजेता द्वारा रचित साहित्य की भोर सजने जा रही है, यह सचमुच जिले के गौरव की बात है।
जी हाँ, निवर्तमान वर्ष 2018 के समापन की पूर्व सन्ध्या पर अर्थात् दि. 30-12-18 को पीलीभीत जनपद के मूल जातक और देश के सुप्रतिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेन्द्र देव को, उनके बहुचर्चित महाकाव्य ‘राष्ट्रपुत्र यशवन्त’ पर उ.प्र. हिन्दी संस्थान,लखनऊ ₹ 75000/- और प्रशस्तिपत्र सहित ‘तुलसी पुरस्कार’ प्रदान करने जा रही है।
आगामी वर्ष 2019 के प्रथम दिवस, अर्थात् 01-01-2019 के पूर्वाह्न, विश्व जागृति मिशन के प्रख्यात आध्यात्मिक सन्त प.पू. आचार्य सुधांशु जी महाराज, दिल्ली स्थित अपने ‘आनन्द आश्रम’ में आयोजित भव्य समारोह में उनके अन्य महाकाव्य ‘हठयोगी नचिकेता’ का लोकार्पण करने जा रहे हैं। ये दोनों अवसर न केवल पूरनपुर नगर का, प्रत्युत पूरे पीलीभीत जनपद का गौरव बढ़ाने वाले हैं। एतदर्थ जनपद के अनेक साहित्यिक व अन्य संगठनों से जुड़े सुधीजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें