अंतर्राष्ट्रीय योग पखवाड़ा के अंतर्गत आयुर्वेदिक कालेज में योग प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
पीलीभीत। राजकीय ललित हरि कॉलेज पीलीभीत में योग से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्रमशः पतंजलि ग्रुप के
हरिशंकर गुप्ता,रोमी गुप्ता,अग्निवेश ग्रुप के योगेंद्र यादव,नेहा,और कश्यप ग्रुप के सुशिल कुमार,संजीव सिंह ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजक मडल में डॉ आरबी यादव,डॉ अतुल वार्ष्णेय, डॉ विकास गुप्ता एवमं निर्णायक मंडल में डॉ रविंद्र यादव, डॉ गुरमीत,डॉ एच एस मिश्र डॉ शीलेन्द्र गुप्ता एवं एक्सपर्ट के रूप में डॉ उमाशंकर शर्मा,डॉ. अरविन्द गुप्ता थे।
इससे पूर्व प्रातःकालीन नियमित योगाभ्यास सत्र पूर्व की भांति सम्पन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें