किसी के भी काम नही आ रही सरस हाट, आवंटन अधर में

घुंघचाई। सरस हॉट योजना के अंतर्गत कई दुकानों का निर्माण लाखों की लागत से विभाग द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कराया गया। जिससे जरूरतमंद लोगों के अलावा किसानों को एक ही छत के नीचे खाद बीज सहित घरेलू सामान सरलता से मिल सके लेकिन विभाग द्वारा अभी तक दुकानों का आवंटन ना किए जाने के कारण योजना के अंतर्गत बनाई गई दुकानें देखरेख के अभाव में खराब हो रही है। क्षेत्र के कबीरपुर कसगंजा और सिमरिया गांव में सरस हॉट योजना के अंतर्गत लाखों की लागत से टीनशेड और दुकानों का निर्माण शासन द्वारा करवाया गया था। जिससे बेरोजगार युवाओं को दुकानें आवंटित कर रोजगार से जोड़ा जाए और किसानों को एक ही छत के नीचे कृषि कार्य के लिए बीज खाद दवाइयां और घरेलू सामान सरलता से सुलभ हो यह शासन की योजना थी लेकिन लंबे अंतराल के बावजूद दुकानों का आवंटन अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया गया। जिससे महत्त्वकांछी योजना का लाभ किसानों और युवाओं को मिल सका है लाखों की लागत से बनाई गई दुकानों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जो देखरेख के अभाव में जर्जर हो रही हैं ग्रामीणों और जागरूक लोगों ने कई बार योजना के अंतर्गत बनाई गई दुकानों के आवंटन के लिए विभागीय लोगों को मांग पत्र दिए लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया लोगों ने बताया कि कई जगह इन जगहों पर लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना लोगों के लिए लाभ नहीं दे पाई ग्राम प्रधान सरोज बाजपेई ने बताया कि कई बार विभाग के लोगों को इस समस्या से अवगत करा चुका हूं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।

o

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image