♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रतना और पार्थ स्वीट पर छापा, फफूंदी कीड़े मिलने पर कुन्तलों मिठाई फिकवाई, भरे सेम्पल

पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग उ0 प्र0 शासन द्वारा आई खाद्य सुरक्षा वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह खाद्य सुरक्षा वैन जनपद में खाद्य सुरक्षा के लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही साथ खाद्यों में मिलावट रोकने हेतु मौके पर नमूनाओ की जांच भी करेगी। वैन के माध्यम से जन जन को खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा और मिलावट खोरी के प्रति लोगों को जागरूक करेगीं।

जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा वैन रवाना करने के पश्चात नगर मजिस्टेªट को दो खाद्य दुकानों पर जांच हेतु छापा मारने और मौके पर नमूना लेकर जाॅच करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में नगर मजिस्टेªट द्वारा शहर की रतना स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट तथा पार्थ स्वीट्स पर खाद्य टीम के साथ छापामार कर नूमने प्राप्त कर जाॅच करने हेतु लैबोरेटी लैब लखनऊ को भेजे गये। इसके साथ ही साथ कुछ नमूने खाद्य वैन के साथ परीक्षण के लिए भेजा गया है। आज छापेमारी के दौरान नगर मजिस्टेªट द्वारा रतना स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में पहुंचकर पान कैलोरी व चमचम छेना के नूमने एकत्र कर जांच हेतु भेज दिया गया। जांच के दौरान रेस्टोरेंट में अग्निश्मक सिलेंडर नही पाये गये तथा रसोईया में गन्दगी पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश फूड आॅफिसर को दिये गये।
इसके पश्चात नगर मजिस्टेªट द्वारा पार्थ स्वीट्स पर छापामारा गया। जहां पर राजभोग व बंगाली मिठाई के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिये गये। जांच के दौरान यहां भी गैस सिलेंडर वैधता तिथि समाप्त होने के उपरान्त भी नही हटाये गये थे। जांच के दौरान रसोई घर में अत्यधिक गन्दगी पाई गई। साथ ही साथ बनाई जा रही मिठाई की सामग्री में कीडे़ मकोडे़ भी मौके पाये गये। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये फूड आॅफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल इनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुये लाईसेंस रद्द किया जाये। इस दौरान नगर मजिस्टेªट द्वारा तीन से चार कुन्तल विभिन्न प्रकार की मिठाई में कीड़े पाये जाने पर तत्काल फेंकने हेतु बाहर निकलावाकर फूड निरीक्षक को फेकने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ कीड़े पाये जाने पर इनका लाईसेंस रद्द करने हेतु निर्देशित किया गया।
छापेमारी के दौरान सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल, थाना अध्यक्ष सुनगढी पुष्कर सिंह, अभिहित अधिकारी विजय कुमार वर्मा सहित खाद्य टीम एवं पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000