
गोकशी में प्रभावी कार्रवाई न करने पर इंस्पेक्टर और 2 दरोगा लाइन हाजिर, एसपी ने 2 सिपाही किये सस्पेंड
पीलीभीत। गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मीटिंग में दिए निर्देशो के बाद पीलीभीत में पुलिस ने गोकशी पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। गोकशी में प्रभावी कार्यवाही ना करने वाले एक इंस्पेक्टर 2 उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने आज लाइन हाजिर कर दिया और दो सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। इस बारे में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया-
एसपी ने कहा कि गोकशी जहाँ भी मिलेगी वहां सख्त कार्रवाई होगी। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है-
रिपोर्ट-सौरभ पांडेय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें