गजरौला में कारोँ कि भिड़ंत में 5 घायल, इंस्पेक्टर ने घायलों को भिजवाया जिला अस्पताल

पीलीभीत नेशनल हाईवे पर कटना पुल के पास दो अल्टो गाड़ी में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें गुरसेवक सिंह निवासी वैवहा फार्म थाना गजरौला, गंभीर रूप से घायल हो

गया। गजरौला पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। कार सवार हरस्वरूप,रामऔतार दो बच्चे व पत्नी के साथ लखनऊ के गांव परेवा बैग से पीलीभीत अपनी साली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

पांच लोग घायल हो गए। गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप घायलों को गाड़ी में से निकालकर खुद एंबुलेंस पर ले गए।बाकी सिपाही खड़े देखते रहे। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000