
बंडा इंस्पेक्टर ने कर दिया ओमकार हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी भी पकड़ा
शाहजहांपुर के थाना बंडा के थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने डेढ़ माह पूर्व हुए थाना बिलसंडा के ओमकार की हत्या का मुकदमा का खुलासा कर दिया है।थाने में शिनाख्त नहीं होने की बजह अल्हदादपुर के प्रधान अवधेश ने हत्या का मार्ग दुर्घटना का मुकदमा अज्ञात बनाम बाक्सर बाइक के खिलाफ दर्ज कराया था। बंडा के इंस्पेक्टर बालियान ने इस अज्ञात घटना का खुलासा कर लिया। हत्या गांव के ही के दो लोग उमेश और अर्जुन ने की थी। इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने बांछित चल रहे थाना बिलसंडा के गांव हेमपुर निवासी हत्यारोपी उमेश पुत्र संतराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों का खुलासा हत्या में प्रयुक्त बाक्सर बरामद होने के आधार पर किया था। बताते है मृतक और आरोपी तीनों अच्छे दोस्त थे और मृतक को एक बदनीयती के कारण मौत के घाट उतार दिया गया था। पहले मामला थाने में मार्ग दुर्घटना का दर्ज हुआ पर बिबेचना में हत्या का मामला सामने आया और अज्ञात मृतक की शिनाख्त ओमकार के रूम में हुई थी।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें