
क्या करें किसान यहां तो नहर में कुलांचे भर रहा टाइगर
गजरौला : सैलानी बाघ के दर्शन करने पीलीभीत टाइगर रिजर्व आते हैं परंतु पीलीभीत के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें जंगल से बाहर आकर टाइगर दर्शन देते हैं। हालांकि इससे असहज स्थिति भी बन जाती है। आज आसाम हाईवे से करीब 100 मीटर दूरी पर निगोही ब्रान्च नहर के पास बाघ के पगचिंह मिलने से क्षेत्र मे दहशत फैल गयी।थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जराकोठी मे सतवीर सिह के मकान के सामने बाघ के पगचिंह मिलने से हड़कम्प मच गया। आसाम हाईवे से करीब 100 मीटर की दूरी पर सुबह सतवीर सिह की नजर निगोही ब्रान्च नहर से लगे बाघ के पगचिंह पर पङी। जिसकी सूचना आस पङोस के लोगो को दी गयी। जिससे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया।चूंकि इस वक्त निगोही ब्रान्च नहर की सफाई का कार्य चल रहा है।जिसमे बाघ के पदचिन्ह साफ नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगो ने वनविभाग को सूचना नही दी।
गजरौला से महेंद्र पाल शर्मा की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें