
सहकारिता राजनीति के पुरोधा रामस्नेही मिश्रा का निधन, शोक
बिलसंडा। जिले की सहकारिता राजनीतिक के पुरोधा रामस्नेही मिश्रा (78) का निधन हो गया। उन्होंने सोमवार की सुबह 7:30 वजे पीलीभीत शहर में अन्तिम श्वास ली। श्री मिश्रा 35 साल तक निर्विरोध ग्राम पंचायत पस्तौर कुइयां विकास क्षेत्र बिलसंडा के प्रधान रहे, उसके बाद दो बार चुनाव जीत कर प्रधान बने। जिले में सहकारिता की राजनीति के एक बड़े जंगी सिपाही रहे स्व रामस्नेही मिश्रा 15 साल तक जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के
अलावा पीसीयू के डायरेक्टर सहित सहकारिता के कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे। स्वर्गीय रामस्नेही मिश्रा पूर्व मंत्री डा विनोद तिवारी के सहकारिता राजनीतिक के गुरु रहे। श्री मिश्रा इसी वर्ष फरवरी में अपने जवान पुत्र पंकज मिश्रा के निधन के बाद टूट से से गये थे। वे अपने पीछे ज्येष्ठ पुत्र जितेंद्र मिश्रा प्रियांशू मिश्रा बिट्टू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। रामस्नेही मिक्षा के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन को दौड़ पडे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें