ईओ के छुट्टी पर चले जाने से अतिक्रमण हटाओ अभियान 2 दिन टला
पूरनपुर: नगर में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण से दिन प्रतिदिन सड़कें सुकड़ती जा रही हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने नगर के मार्गो से अतिक्रमण हटाने की बैठक की ईओ के छुट्टी पर चले जाने से अतिक्रमण हटाओ अभियान 2 दिन टल गया।
उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने रोड से अतिक्रमण हटाने ब नाली के ऊपर स्लैब हटाने के आदेश जारी किया था। अतिक्रमण न हटाने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूलकर सामान जब्त किया जायगा। गुरुवार को अतिक्रमण अभियान पूरे दमखम के साथ उपजिलाधिकारी व नगरपालिका द्वारा चलने बाला था लेकिन ईओ के छुट्टी पर चले जाने से अभियान दो दिन तक टल गया। अतिक्रमणकारी दुकानदारों को पहले ही सूचना दे दी थी कि कोई बहाना नही चलेगा। शासन का सख्त आदेश है कि रोड पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। पूरनपुर में अतिक्रमण सबसे ज्यादा सीमेंट रोड और डॉक्टर संतोष के सामने गोल कमरे पर है। स्टेट बैंक, पकडिया चौराहा, सीमेंट रोड के पास लोगो का निकलना दूभर हो जाता है। नगरपालिका की जमीन पर अबैध कब्जा किया जाता है। अब दो दिन वाद अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम का हंटर चलेगा। अतिक्रमण से जनता बहुत त्रस्त है। अब दो दिन बाद देखना होगा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान पास होगा या फ़ेल। पुरनपुर एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने बताया नगर में अतिक्रमण से सड़कें सुकड़ गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें