शुक्रवार को माता भगवती देवी गौशाला पर होगी परिजनों की गोष्ठी
*अखिल विश्व गायत्री*
*परिवार*
द्वारा संपन्न होने वाले कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है–
1. *दिनांक 10 जनवरी* दिन- शुक्रवार को माता भगवती देवी गौशाला पर मासिक गोष्टी एवं *पंच कुंडीय यज्ञ*।
2. *दिनांक 11 जनवरी* दिन-शनिवार को गायत्री परिवार *कार्यालय* पर प्रातः *10:00* बजे से गायत्री यज्ञ।
3. *दिनांक 12 जनवरी*
दिन- रविवार को श्री वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ पूरनपुर पर *राष्ट्रीय युवक दिवस* परिचर्चा तथा साप्ताहिक यज्ञ प्रातः 9:00 बजे से।
4. *दिनांक 14 जनवरी दिन- मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से *मकर सक्रांति पर्व*
पर गायत्री यज्ञ श्री वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ पूरनपुर पर संपन्न होगा।
आप सभी परिजनों से विनम्र निवेदन है कि आप उपरोक्त सभी तिथियों में अपने इष्ट मित्रों सहित समय से पधारने की कृपा करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें