
शीतलहर के चलते शनिवार को बन्द रहेंगे खीरी जिले के सभी स्कूल : बीएसए
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। 14 दिसम्बर शनिवार को कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल बन्द रहेंगे।
बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 12 दिसम्बर से अचानक ठण्ड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 13 दिसम्बर को भी पूरी भयंकर शीतलहर जारी रहा। ठंड के बढ़ते कहर को मद्देनजर रखते हुए परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त सीबीएससी समेत सभी बोर्डों के स्कूल बन्द रहेंगे। आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों के अध्यापकों व संचालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें