तकिया दीनारपुर में लगा धान सेंटर भी हो गया बंद, खोजते रह गये किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। गांव गौटिया (तकियादीनारपुर) में यूपीएसएस का धान का तीन दिनों से क्रय केंद्र बन्द होने से क्षेत्रीय किसानों ने क्रय केंद्र पर प्रदर्शन कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
तहसील पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तकियादीनारपुर में यूपीएसएस का धान क्रय केंद्र लगाया गया था। क्षेत्रीय किसान कई दिनों से दिन-रात डेरा लगाकर अपनी बारी-बारी का किसान धान तुलवाने का इंतजार कर रहे थे। अचानक शासन से नया फरमान आने से धान क्रय केंद्र पर तीन दिनों से तौल बन्द होने से किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। दर्जनों किसानों का हजारों कुंटल धान क्रय केंद्र पर खुले में तौल के लिए काफी दिनों से पड़ा हुआ है।
तौल न होने से किसानों की धड़कने काफी बढ़ गई है।
इधर किसानों ने अचानक सेंटर बन्द किए जाने को गलत बताया है। उन्होंने मांग की है कि जिन एजेंसियों के धान क्रय केंद्र बन्द हुए है उनकी जगह पर दूसरी क्रय एजेंसियों के सेंटर तत्काल खोलें जाएं। धान क्रय केंद्र पर तीन दिनों से तौल ठप्प होने पर दर्जनों किसानों ने क्रय केंद्र पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद किसानों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने बालों में
प्रधान सुमित्रा देवी, नरेश सिंह, राकेश सिंह, पवन सिंह, रामपाल सिंह, कश्मीर सिंह, महेंद्र सिंह, खान सिंह, नरायन सिंह, इतवारी लाल, विनोद सिंह, उत्तम सिंह, प्रीतम सिंह, हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह, मलखान सिंह आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें