भ्रष्टाचार से मुक्ति नही दिला सकते तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दीजिए राष्ट्रपति जी
पीलीभीत : भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत करने के बावजूद आरोपी प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। समझौते की बात ना बनने पर उल्टा प्रधान ने पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। परेशान ग्रामीण राष्ट्रपति से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग करेगा।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव शिवनगर में इन दिनों सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। गांव के रहने बाले भगवानदास ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को जांच क्व आदेश दिए है। लेकिन अधिकारियों ने जांच ठंडे बस्ते मे डाल दी। आरोप है कि प्रधान ने कई बार शिकायत कथा को शिकायत न करने को लेकर डराया धमकाया लेकिन ग्रामीण नहीं डरा। कुछ दिन पूर्व आरोपी प्रधान ने शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से शिकायत की लेकिन आरोपी प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग करेगा।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें