सात मीटर चौड़ा बनेगा गोमती उदगम रोड, विधायक ने डीसीओ को पत्र लिखकर मांगी एनओसी

पूरनपुर (पीलीभीत) 14 मार्च। गोमती उद्गम तीर्थ की मान्यता काफी अधिक बढ़ गई है परंतु यहां पहुंचने का रोड अभी भी सकरा है। इसे चौड़ा कराए जाने की मांग काफी समय से चल रही सात मीटर चौड़ा बनेगा। अब भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मार्ग के चौड़ीकरण के प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखकर इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने को कहा है ताकि इसे चौड़ा कराया जा सके।


योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल गोमती नदी के पुनरुद्धार हेतु कई वर्षों से प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान विधायक बाबूराम पासवान ने गोमती उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कराते हुए 78 लाख के कार्य प्रस्तावित कराए हैं। गोमती तक जाने के लिए जो मार्ग हैं वे काफी सकरा होने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए विधायक ने मार्ग को दो तरफ से चौड़ा कराने की ओर ध्यान दिया है। माधोटांडा पूरनपुर रोड पर अतुल ढाबा के पास से लोहरपुरी रोड होते हुए गोमती उद्गम स्थल तक एवं गोमती उद्गम स्थल से पूरनपुर खटीमा रोड पर थाने के पास तक मार्ग को 7 मीटर चौड़ा बनाए जाने की तैयारी उन्होंने की है। लोक निर्माण विभाग से बात हो जाने के बाद इस मार्ग को गन्ना विभाग व मंडी समिति से पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कराने के लिए विधायक ने जिला गन्ना अधिकारी एवं मंडी के डिप्टी डायरेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक श्री पासवान ने बताया कि इन विभागों से पीडब्ल्यूडी को रोड हस्तांतरित होने के बाद इसे 7 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के बाद यह मार्ग संकरा पड़ गया है और वाहनों को पास करने में खासी असुविधा होती है। इसलिए गोमती उद्गम पहुंच मार्ग 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। लोगों ने विधायक के इस प्रयास की काफी सराहना की है। गोमती भक्तों में इसको लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

माधोटांङा में 4 कक्ष का गेस्टहाउस बनेगा

माधोटांडा में पूरनपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी का काफी पुराना गेस्ट हाउस बना है जो अब काफी जर्जर हो गया है। इसे चार कक्ष के गेस्ट हाउस के रूप में नए साज सज्जा में बनाए जाने के लिए विधायक ने विभाग के अधिकारियों को लिखा है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं गोमती उद्गम स्थल पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस को अत्याधुनिक तरीके से बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
00:58