
धार्मिक भोज के साथ बिरवा फाउंडेशन ने रोपे नीम के पौधे
जंगली नाथ मन्दिर मेँ वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मोहित गुप्त एवं कौशल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से धार्मिक भोज का आयोजन किय। .इस अवसर पर जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं उनका स्टाफ भी उपस्थित रहा। मन्दिर के मुख्य पुरोहित के साथ मोहित गुप्ता ने बिरवा फॉउन्डेशन के बैनर तले नीम के तीन पौधे संयुक्त रूप से रोपकर सामाजिक
समरसता का सन्देश दिया।.मोहित गुप्ता ने उपस्थित शिव भक्तों से आह्वान किया कि जिस प्रकार भगवान शिव ने मानव कल्याण के लिये विषपान कर लिया था उसी प्रकार हम शिवभक्तो को भी प्रदूषण कम करने के लिये पौधरोपण करना होगा ।
#बिरवा फाउंडेशन #बिरवा एक आन्दोलन *
अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें