
118 वर्ष के महंत के घुटने का हुआ सफल आपरेशन, दो दिन में पहुचेंगे बिलसंडा
बिलसंडा। कस्बे के श्रीगौरीशंकर महादेव मंदिर के महंत वयोवृद्ध स्वामी श्री सिद्धेश्वर गिरि जी महाराज ( 118) जिनका ऑपरेशन घुटना का 5 दिन पहले बरेली के अस्पताल सिद्धि विनायक में डॉक्टर बृजेश्वर सिंह ने किया है। स्वामी जी के साथ मौजूद लाल बाबा को आपरेशन से पूर्व डॉ बृजेश्रवर सिंह ने बताया, कि आम आदमी का रिस्क 10 प्रतिशत होता है, चूंकि ऑपरेशन के दौरान स्वामी जी की उम्र 118 साल है, इसलिए रिक्स पूरा 90 प्रतिशत है। इस पर लाल बाबा ने कहा कि जो ईश्वर को मंजूर है, वह ईश्वर करेगा,आप ऑपरेशन करो। डॉक्टर साहब ने बाबा के चरण स्पर्श करके उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन पूरी तरीके से सफल हो गया है। वह एक दो दिन में बरेली से बिलसंडा आ जाएंगे।
यह जानकारी स्वामी जी के भक्त हरिशंकर वर्मा सर्राफ ने दी है। स्वामी जी के साथ राम सिंह वर्मा, नन्हे वर्मा और बिलसंडा के तमाम भक्त गणों के अलावा स्वामी जी के तमाम शिष्य बहराइच, आगरा, मध्य प्रदेश सहित कई जगह से देखने हॉस्पिटल पहुंचे हैं। विदित हो, स्वामी श्री सिद्धेश्वर जी महाराज के एक शिष्य पूर्व राष्ट्रपति रहे शंकर दयाल शर्मा के भतीजे भी हैं जो कई दशक पूर्व स्वामी जी से मिलने उनके मंदिर पर भी आये थे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें