
गजरौला पुलिस ने पकड़ी चोरी की गाड़ी
गजरौला। थाना क्षेत्र पिपरिया भजा पुल के पास मुखबिर की सूचना पर गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप अपने पुलिस बल के साथ चोरी की बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई। बोलेरो गाड़ी में नंबर up 21Af 1261 डिस्कवर वाइक का नम्बर पड़ा हुआ है। सुहास चौकी इंचार्ज चमन सिंह ने बताया की मुख्तार पुत्र बाबू मोहल्ला भारतगंज कस्बा व थाना बिलसंडा का निवासी है। धारा 414 में दर्ज करके जेल भेज दिया गया।