
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जन्मी बच्चियों का मनाया गया जन्मदिन
पीलीभीत। 17 अगस्त 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के आखिरी दिन जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को जन्मी कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें नवजात बालिकाओं की माताओं को बधाई व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए मिष्ठान व किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने कहा कि बेटी दो घरों का चिराग होती है और दो घरों को रोशन करती है। बेटी की शिक्षा व उनके पालन पोषण का विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे, जिला समन्वयक हिमांशी राज व जय श्री सिंह ने किया। इस मौके पर हर घर तिरंगा विषय पर क्राफ्ट बनाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान डॉली मौर्य, द्वितीय स्थान अनन्या अग्रवाल और तृतीय स्थान तृप्ति मिश्रा को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार अनन्या अग्रवाल, गुनगुन कश्यप व झनक को दिया गया। कार्यक्रम में अंगूरी देवी विद्यालय की अध्यापिका निधि व अनीता व महिला अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद था।
काबिले गौर है कि महिला कल्याण विभाग में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया गया। 11 अगस्त को अंगूरी देवी बालिका इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा विषय पर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एव तिरंगों का वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं वन स्टॉप सेंटर में आवासीय पीड़ित महिलाओं को फल व मिष्ठान वितरण किए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें