
एससीडीआई सुनील शुक्ला ने किया पौधशालाओं का निरीक्षण
पूरनपुर। गन्ना सर्वेक्षण के निरीक्षण का कार्य समाप्त होने के बाद अब गन्ना विभाग के अधिकारी अन्य विभागीय योजनाओं के निरीक्षण में लग गए है । इसी क्रम में शनिवार को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर सुनील शुक्ल ने पिपरिया दुलई, हुसैनापुर आदि ग्रामो का भ्रमण कर विभागीय पौधशालाओं का निरीक्षण कर उचित रखरखाव हेतु गन्ना पर्यवेक्षकों को
आवश्यक दिशा निर्देश दिये । एस.सी.डी.आई ने पिपरिया दुलई में रमेश देवल की को.शा.08279 व हुसैनापुर में रमा कांत की को.शा. 08272 प्रजाति की आधार पौधशालाओं का निरीक्षण कर पहली बंधाई करने के निर्देश साथ मे उपस्थित गन्ना पर्यवेक्षक दोद राज सिंह व जे. पी. सिंह को दिये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें