माला कालोनी के बच्चे बोले परिसर में पानी कैसे स्कूल चलें हम, अभिभावक भी परेशान

पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र की माला कालोनी मे प्राथमिक विद्यालय में पहली बारिश से विघालय मे काफी मात्रा मे पानी भरा है। प्रधानाध्यापक़ नरेंद्र यादव ने ग्राम प्रधान श्रीधाम मिस्त्री को दो वार सूचना दी लेकिन कोई कार्य विघालय मे नही कराया। अभी तो पहली वरसात मे कम पानी भरा है। बाकी वरसात सीजन मे क्या होगा। विघालय मे बच्चे कैसे जायेंगे

पढने के लिए यह अहम सवाल है। स्कूलों की मरम्मत व भराव के लिए लाखों रुपया दिया जाता है परंतु ग्राम पंचायतें इसका सदुपयोग नहीं कर पाती। जहां पूरा जिला खुद गया वहीं स्कूलों के लिए 2-4 ट्राली मिट्टी बहाने बनाकर नहीं डाली गई। वरना हालात ऐसे नहीं होते।

रिपोर्ट-महेंद्र पाल शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000