पांच दिन से चल रहे योग शिविर का हवन पूजन के साथ हुआ समापन
बिलसंडा। गांव में भितेरा ब्लाक बिलसंडा तहसील बीसलपुर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन किया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य योगाचार्य वीरेश आर्य जी ने ग्रामवासियों को 5 दिनों तक लगातार योगाभ्यास कराया। प्रातः काल 5:00 बजे से योग अभ्यास और सायंकालीन 7:00 बजे से आरोग्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामवासियों ने योगाभ्यास आसनों के द्वारा कैसे रोगों को दूर किया जाए, आसन से क्या लाभ होते हैं, यह भी बताया गया। आरोग्य सभा शाम में शाम को देसी जड़ी बूटियों की जानकारी भी दी गई। योगाचार्य ने बताया कि पुरानी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से ही रोगों को दूर किया जा सकता है और जीवन को स्वस्थ बनाने का कोई रास्ता नहीं है। योग एक जीवन जीने की कला है। योग हमें अपने आप में पूर्णता की ओर ले जाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। आज शिविर के अंतिम दिन योग के साथ साथ हवन के माध्यम से इस कार्यक्रम का समापन किया गया। समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धा अनुसार आहुतियां हवन में अर्पित की।
योगाचार्य जी ने उनके बारे में बताया कि हवन के माध्यम से भी बहुत सारे रोगों को नष्ट किया जा सकता है। हवन से निकलने वाली सुगंध में रोगों को नष्ट करने की क्षमता होती है और वायुमंडल शुद्ध होता है। शुद्ध ऑक्सीजन का वायुमंडल में प्रवेश होता है। शिविर में उपस्थित रहे बिलसंडा ब्लॉक के पतंजलि योग समिति के प्रभारी शांति स्वरूप आर्य जी एवं शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजक संतोष कुमार जी एवं भूतपूर्व प्रधान राजेंद्र जी एवं अध्यापक पवन कुमार जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में उपस्थित रहे डॉक्टर शीशपाल जी, डॉक्टर बलराम जी, डॉक्टर चंद्रपाल जी, सोनपाल जी, नरेश कुमार जी, प्रमोद कुमार जी, ठाकुर दास जी, सियाराम जी और योग शिक्षिका लज्जावती मौर्य और पिंकी मौर्य, राम श्री देवी पूर्व प्रधान गीता देवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें