
बाघों की गतिविधियों पर नजर रखने को अमरिया वन क्षेत्र में लगाए गए लेजर कैमरे
अमरिया वन क्षेत्र में लगाए गए लेजर कैमरे
-लेजर कैमरों से बाघों के मूवमेंट पर रहेंगी पैनी नजर
-एक दशक से आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहा बाघ परिवार
पीलीभीत। अब अमरिया क्षेत्र में सालों से विचरण कर रहे बाघ परिवार पर पैनी नजर रखने के लिए नए प्रयास किए गए हैं। विचरण वाले स्थानों पर लेजर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे बाघ की चहल कदमी के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इसके बाद बाघों की सही संख्या के बारे में पता चल सकेगा। इस काम में ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
वन एवं वन्यजीव प्रभाग की पीलीभीत वन रेंज के अमरिया क्षेत्र में बाघ परिवार करीब एक दशक से आबादी वाले इलाके में स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहा है। स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहे बाघों ने आने जाने वाले लोगों पर हमला कर निवाला बनाने की कोशिश की। इसके बाद वन विभाग में बाघ परिवार को अन्यत्र शिफ्ट करने की मंथन होने लगा। इसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक को अमरिया के बाघों को शिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई। इस बीच उप निदेशक का शाहजहांपुर तबादला हो गया। अब अमरिया क्षेत्र के आबादी वाले जंगल में करीब दस साल से विचरण करने वाले बाघों की मॉनीटरिंग और मौजूदगी पता करने के लिए कई दर्जन लेजर कैमरे लगाए गए हैं, जिसके सामने से गुजरने पर स्वत: ही फोटो खिंच जाती है। इन लेजर कैमरों को बाघ बाहुल्य इलाकों में लगाने का काम किया गया है। इन कैमरों से बाघों के विचरण स्थल पर मॉनीटरिंग की जाएगी। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अमरिया क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी जानने के लिए लेजर कैमरे लगाए गए हैं। वन एवं वन्यजीव प्रभाग और ग्रामीणों का सहयोग लिया जाएगा। वन कर्मचारी अपनी-अपनी बीटों में निरंतर गश्त करने का काम करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें